राहे प्रखंड की टॉपर बनी श्रुति
मैट्रिक परीक्षा में हाई स्कूल राहे का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 10:01 PM
रांची
मैट्रिक परीक्षा में हाई स्कूल राहे का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. छात्रा श्रुति कुमारी 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड की टॉपर बनी. स्कूल के सरोज कुमार मुंडा 92 प्रतिशत तथा मनीषा कुमारी 87 प्रतिशत अंक मिले हैं. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा. 52 छात्राओं में 45 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. लिया कुमारी सिंह 82.40 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बनी है. वार्डन परमेश्वरी कुमारी, शिक्षिका बिमला कुमारी ने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है. सर्वोदय स्कूल राहे का सचिन कुमार महतो और देव कुमार महतो 89.80 प्रतिशत, चंदन कुमार महतो 88.60 प्रतिशत और भाग्यश्री प्रिया 87.80 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर हुई हैं. स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. स्कूल के निदेशक सुनील कुमार महतो, प्रधानाचार्य श्री ज्ञान महतो, प्रबंधक हराधन महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.