सुभाष मुंडा हत्याकांड: पुलिस कर रही 12 लोगों से पूछताछ, तीन हिरासत में
माकपा नेता सुभाष मुंडा का शव बुधवार की रात 1 बजकर 30 मिनट पर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स पहुंचा. रात 2:30 बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ. लेकिन बिजली की आंखमिचौनी के कारण पोस्टमार्टम करने में चार घंटे से अधिक का समय लग गया
माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में गुरुवार की सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों की तलाश में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब 12 लोगों से पूछताछ की. जिसमें जेल से जमानत पर बाहर निकले कुछ अपराधी भी शामिल हैं. सभी ने पूछताछ में सुभाष मुंडा की हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. यह कहते हुए कि वे घटना के दौरान अपने- अपने घर में थे. किसी ने घटना के बारे में जानकारी होने या घटना में किसी की संलिप्तता होने की जानकारी से इनकार किया है. इधर, पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
माकपा नेता सुभाष मुंडा के शव के पोस्टमार्टम में लगे चार घंटे
माकपा नेता सुभाष मुंडा का शव बुधवार की रात 1:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स पहुंचा. रात 2:30 बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ. लेकिन बिजली की आंखमिचौनी के कारण पोस्टमार्टम करने में चार घंटे से अधिक का समय लग गया. पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह 6:30 बजे पोस्टमार्टम समाप्त हुआ. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 7:30 बजे शव परिजनों को सौंपा गया. चिकित्सकों का कहना है कि विपरीत परिस्थिति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए.
डब्लू, राहुल व सुशीला कुजूर से किसने की मुलाकात :
बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में होटवार जेल में बंद डब्लू कुजूर, इनकी पत्नी सुशीला कुजूर व बेटा राहुल कुजूर से पिछले 15 दिनों में किन लोगों ने मुलाकात की. इसकी दरियाफ्त की जा रही है. क्योंकि डब्लू का भाई छोटू कुजूर फिलवक्त मामले में फरार है और वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के संपर्क में है.