Loading election data...

दारोगा मीरा सिंह और सीओ शशिभूषण से आज फिर होगी ED की पूछताछ, कल डिजिटल डिवाइस से नहीं निकाला जा सका था डाटा

घूसखोरी के एक मामले को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद इडी ने 21 मार्च को तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उसके करीबी मोहितनाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापा मारा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2024 8:40 AM

रांची : ईडी ने दारोगा मीरा सिंह और सीओ शशिभूषण को समन भेज कर दो अप्रैल को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. दो अप्रैल को दोनों इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए. इडी ने उनकी उपस्थिति में उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला. डाटा निकालने का काम पूरा नहीं होने की वजह से दोनों को तीन अप्रैल को भी हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को चार अप्रैल और उसके भाई अंकित राज को पांच अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

अंबा व उसके पारिवारिक सदस्यों पर रंगदारी,लेवी वसूली, जमीन कब्जा सहित अन्य गंभीर आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने दारोगा मीरा सिंह और गोविंदपुर के सीओ शशिभूषण के खिलाफ अलग-अलग मामलों में छापेमारी की थी. घूसखोरी के एक मामले को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद इडी ने 21 मार्च को तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उसके करीबी मोहितनाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापा मारा था.

Also Read: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आज ईडी दायर करेगी आरोप पत्र, जमीन घोटाला मामले में हैं गिरफ्तार

मीरा के घर से एक डायरी और आठ मोबाइल फोन जब्त किये गये थे.डायरी में अवैध कारोबारियों से लेन-देन का ब्योरा दर्ज था. इडी ने 13 मार्च को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, गोविंदपुर के अंचल अधिकारी शशिभूषण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा था. शशिभूषण के घर से 15 लाख रुपये नकद मिले थे. इसके अलावा मोबाइल फोन जब्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version