25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संध्या टोपनो हत्या मामले में BJP का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- गो तस्करों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी दल

सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो मौत मामले में भाजपा ने झारकंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सत्ता में बैठी पार्टी गो तस्करों को संरक्षण दे रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य में जंगल राज्य स्थापित हो गया है

रांची : गो-तस्करों के वाहन से कुचल कर सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मौत पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि तुपुदाना की घटना जंगलराज का उदाहरण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार गो-तस्करी पर रोक लगाये, अन्यथा जनता के कोपभाजन के लिए तैयार रहे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत चरम पर है. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दारोगा संध्या टोपनो हत्या मामले की सीबीआइ जांच और परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. संजय सेठ ने कहा कि राज्य की एक होनहार महिला दारोगा की ड्यूटी के दौरान वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गयी. यह साबित करता है कि प्रशासन के संरक्षण में गो-तस्करी का काम हो रहा है.

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने बुधवार को दिवंगत दारोगा संध्या के घर जाकर उसके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. परिजनों को सीबीआइ जांच के लिए मामला सदन में उठाने का आश्वासन दिया. संध्या की बड़ी बहन सीमा ने विधायक से कहा न्याय की गुहार लगायी.

उधर, राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में बुधवार को रातू रोड स्थित न्यू मार्केट चौक में दारोगा शहीद संध्या टोपनो को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि बुधवार को फिर एक बेटी साजिश की शिकार हो गयी. तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान गो-तस्करों ने जिस तरह से पिकअप वैन चढ़ा कर कुचल दिया, वह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को शर्मसार करनेवाला है.

अपराधियों के िखलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी : सुदेश

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दारोगा संध्या टोपनो की हत्या पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. राज्य सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था को गंभीरता से ले. साथ ही आपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराये.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि राज्य में गोवंश हत्या निषेध कानून को सख्ती से लागू किया जाये. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा ने घटना की निंदा की है. झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ के सचिव प्रमोद सारस्वत ने दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

घर जाकर मिथिलेश ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर बुधवार को दारोगा संध्या टोपनो के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है. अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी. कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने पुलिस लाइल में जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel