झारखंड : दारोगा संध्या टोपनो को वैन से कुचलने का आरोपी कांटाटोली से गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पिकअप वैन राजू कुरैशी चला रहा था. जांच के दौरान हटिया डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट और सिटी एसपी की रिपोर्ट में भी उसे दोषी पाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2023 12:52 AM

रांची : तुपुदाना ओपी की महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या के फरार आरोपी राजू कुरैशी को कांटाटोली से रांची पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पशु कारोबारी राजू कुरैशी कांटाटोली के ही कुरैशी मुहल्ला का रहनेवाला है. उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई 2022 को तुपुदाना ओपी में पोस्टेड दारोगा संध्या टोपनो हुलहूंडू के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान पशुओं से लदे पिकअप वैन लेकर जा रहे चालक को जब संध्या ने रुकने को कहा, तो वह धक्का मारते हुए भागने लगा. करीब सौ मीटर तक उसने वाहन से दारोगा संध्या को घसीटा था, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पिकअप वैन राजू कुरैशी चला रहा था. जांच के दौरान हटिया डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट और सिटी एसपी की रिपोर्ट में भी उसे दोषी पाया गया था. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राजू कुरैशी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था. उस समय से आरोपी राजू फरार चल रहा था. इसके बाद तुपुदाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लिया था.

Also Read: संध्या टोपनो हत्या मामले में BJP का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- गो तस्करों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी दल

Next Article

Exit mobile version