Ranchi News : सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में रांची केंद्र से सिद्धार्थ कुमार बने टॉपर

Ranchi News : भारत के लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान (आइसीएमएआइ) ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर-2024 का परिणाम जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:46 AM

सीएमए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2024 के परिणाम घोषितरांची. भारत के लागत और प्रबंधन लेखाकार संस्थान (आइसीएमएआइ) ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर-2024 का परिणाम जारी कर दिया है. दिसंबर 2024 की टर्म परीक्षा में 142 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 80 सफल हुए हैं. हाउसिंग कॉलोनी, बरियातू के सिद्धार्थ कुमार रांची केंद्र में 400 में 346 अंक लाकर प्रथम टॉपर बने हैं. वहीं, धुर्वा की अंकिता कुमारी 314 अंक और वसंत विहार कॉलोनी, डुमरदगा निवासी तृप्ति रानी 306 अंक लाकर क्रमश: द्वितीय और तृतीय टॉपर बनी हैं. रांची चैप्टर के चेयरमैन सीएमए एमके प्रसाद और सचिव मीरा प्रसाद ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सीएमए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. सीएमए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.

इन्हें मिली है सफलता

आशी नोव्हाल, आदर्श वर्द्धन तिवारी, अंकित राज सिन्हा, अंकिता कुमारी, अंशु कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, बी कीर्ति, चंद्रप्रकाश, दानिश अली, इ एनिगो लकड़ा, दिलकश कमल, हर्षवर्द्धन कुमार, हर्षप्रीत कौर, इशिता सामंता, जागृति राणा, जयंत झा, कंचन कुमारी, खुशी कुमारी, खुशी चौधरी, किरण कुमारी, नैंसी गुप्ता, नेहा कुमारी, निशु कच्छप, प्रियांशु पांडे, पूनम मुर्मू, रेशव जायसवाल, ऋषि राज चौधरी, रॉबिनश कुमार, सक्षम कुमार, समर्थ कुमार, श्रेया लामा, श्रुति ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार,सोनम, स्वाति कुमारी, तनिष्क कुमार, वी गौतम एवं युवराज केशरी आदि को सफलता मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version