सिदो कान्हू मुर्मू विवि दीक्षांत समारोह: राज्यपाल रमेश बैस बोले- शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य सिर्फ डिग्री पाकर नौकरी करना नहीं होना चाहिए, बल्कि चरित्र निर्माण होना चाहिए.
रांची: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस व विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोधार्थियों को उपाधि और स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अपने-अपने विषय व संकायों में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह क्षण न सिर्फ विद्यार्थियों के को अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कराता है बल्कि नये दायित्व को निभाने के लिए प्रेरित भी करता है. उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करना निश्चित रूप से सौभाग्य और उपलब्धि की बात है.
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने सपनों और विचारों को मूर्त रूप प्रदान करने की दिशा में नयी यात्रा का आरंभ करें. आज तक आपने सिर्फ पुस्तकों और शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त किया है लेकिन आज के बाद पूरी दुनिया आपके सामने एक विस्तृत पुस्तकालय के रूप में खुल जायेगी. आपके विचारों और कर्मों में उदारता, नैतिकता एवं संकल्प हो और हृदय में परोपकार की भावना हो.
शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने और नौकरी पाने का माध्यम नहीं है. शिक्षा का मूल उद्देश्य है चरित्र निर्माण. शिक्षा का कार्य खाली दिमाग को खुले दिमाग में बदलना है. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षक अपने हृदय में सहानुभूति और समर्पण को जगह दे ताकि विद्यार्थियों को समझ सके. उनकी समस्याओं को जानकर उसके निदान का मार्ग प्रशस्त कर सके.
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. हम अपनी इस युवा शक्ति का तभी लाभ उठा सकते हैं, जब हमारी युवा पीढ़ी ज्ञान और कौशल से युक्त हो. इसके लिए हमारे शिक्षण संस्थानों को, खासकर विश्वविद्यालयों को इस संदर्भ में बड़ी भूमिका निभानी है. उन्हें विद्यार्थियों को शिक्षित एवं निपुण नागरिक बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना होगा ताकि राष्ट्र निर्माण के कार्य में वे अहम भूमिका सुनिश्चित कर सकें.
उन्होंने हाल के दिनों में विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किये गये नये पाठयक्रम को लेकर प्रसन्नता जतायी और कहा कि एनसीसी, डिफेन्स स्टडीज, फॉउडेशन कोर्स इन इंगलिश और टीआरएल में बहु विषयक पीजी विषय इस विश्वविद्यालय से पास करने वाले विद्यार्थियों को उनके कैरियर में काफी मदद करेगा.
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भी कार्यक्रम को संबोधित
कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ सोनाझरिया मिंज ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सामने रखा. कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा व परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार वर्मा ने टॉपर्स को गोल्ड मेडल व शोधार्थियों को उपाधियां दिलायी. इस दौरान राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय की पत्रिका का लोकार्पण किया गया. दीक्षांत समारोह में विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप, डीआईजी सुदर्शन मंडल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा आदि उपस्थित थे.
Posted By: Sameer Oraon