18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education हब बनेगा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र, सुदेश महतो बोले- काबिल बनने के लिए पढ़े बच्चे

'पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली' अभियान के तहत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुुरुआत हो रही है. विधायक सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली क्षेत्र एजुकेशन हब बनेगा. बच्चे डिग्री के लिए नहीं, बल्कि काबिल बनने के लिए पढ़े.

Jharkhand News: सिल्ली विधायक सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा को एजुकेशन हब बनाने की बात कही. रांची के जोन्हा स्थित प्लस टू स्कूल में शुक्रवार को अभिभावक- शिक्षक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बच्चे, अभिभावक, शिक्षकों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सजग होना होगा. कहा कि सिल्ली विधानसभा शिक्षा का मॉडल बनेगा. हमारे बच्चे डिग्री के लिए नहीं, बल्कि काबिल बनने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. 

सभी बच्चों को मिलेंगी किताबें

विधायक श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी पर्याप्त अवसर प्रदान किया जा रहा है. मौके पर बच्चों ने अपनी समस्याओं को रखा. कहा कि शिक्षकों की कमी एवं अभी तक किताबें नहीं मिलने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने अपने स्तर से सभी बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही शिक्षिकाओं को 11वीं के बच्चों के लिए एक घंटा अतिरिक्त क्लास लेने का निर्देश दिया.

‘पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली’ अभियान

उन्होंने कहा कि ‘पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली’ अभियान के तहत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के छह हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुुरुआत की जा चुकी है. जल्द ही इस योजना के दूसरे चरण में क्षेत्र के सभी 26 हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी. साथ ही कहा कि झारखंड के असाधारण खेल क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के मकसद के साथ खेलो सिल्ली अभियान का शुभारंभ किया जाना तय है. मौके पर शैक्षणिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिपस राजेंद्र शाही मुंडा, प्राचार्या मनीला ज्योति लकड़ा, शंकर मुंडा, शंकर बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के एक स्कूल में 8 दिनों से लटका है ताला, ग्रामीणों ने शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का लगाया आरोप

खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

इधर, प्लस टू स्कूल जोन्हा ने खेलो झारखंड में नृत्य, कराटे एवं लंबी कूद समेत दौड़ में पूरे प्रखंड में अव्वल स्थान पाया है. स्कूल के रवि बेदिया को नृत्य एवं कला में, पलानी कुमारी कराटे में, विजय लोहरा लंबी कूद में, सपना कुमारी 400 मीटर एवं अमर बेदिया 3000 मीटर की रेस में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त छात्रों की फुटबॉल टीम विजेता बनी है. चयनित सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. स्कूल की प्राचार्य मनीला ज्योति लकड़ा ने बताया कि सीमित संसाधन में गांव के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें