सिल्ली-इलू बाइपास रेल लाइन का जल्द होगा निर्माण

5.9 किलोमीटर लाइन बनाने पर 137 करोड़ रुपये होंगे खर्च. आवागमन में 45 मिनट से लेकर दो घंटे तक का समय बचेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:06 AM

रांची. रांची रेल मंडल में सिल्ली-इलू बाइपास रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस रेल लाइन के बनने से टाटा और हावड़ा के आवागमन में 45 मिनट से लेकर दो घंटे तक समय की बचत होगी. वहीं, रेलवे का ईंधन भी बचेगा.

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि सिल्ली-इलू नयी बाइपास रेल लाइन 5.9 किलोमीटर बनेगी. इस पर करीब 137 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि प्रस्तावित सिल्ली-इलू बाइपास रेल लाइन के सर्वे को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मंजूरी दी गयी. दूसरी बार सर्वे में इस प्रस्तावित लाइन की लंबाई 10 किमी से कम करके 5.9 किमी की गयी है. पहले इसका बजट 125 करोड़ रुपये था.

वर्ष 2015 से ही हो रही मांग

सिल्ली-इलू बाइपास लाइन की मांग वर्ष 2015 से ही हो रही है. इस लाइन के बनने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा. वहीं, टाटा-रांची की ट्रेनें मुरी जंक्शन न जाकर सिल्ली-इलू होकर अप-डाउन करेगी. इससे मुरी स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ भी कम होगा. वहीं, ट्रेनों का मुरी स्टेशन पर इंजन बदलने का समय भी बचेगा. वर्तमान में करीब 30 मिनट का समय रांची से टाटा जाने वाली ट्रेनों को मुरी स्टेशन पर इंजन बदलने में लगता है. इस रेल लाइन के बनने से रांची से टाटा का सफर केवल साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा. मौजूदा समय में रांची-टाटा एक्सप्रेस मुरी, कोटशिला, पुरुलिया होकर साढ़े पांच घंटे में टाटानगर जाती है.

रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. उत्तर-मध्य रेलवे अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 12 जून से 24 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस 14 जून से 19 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी.

रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी

रांची. दक्षिण-मध्य रेलवे में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 06065 तांबरम-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जून से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 06066 धनबाद-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 जून से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 18 जून से व ट्रेन संख्या 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 21 जून से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 06061 तांबरम-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 जून से और ट्रेन संख्या 06062 बरौनी-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 जून से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 23 व 25 को रद्द रहेगी

रांची. आद्रा मंडल में नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 23 एवं 25 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 जून को पुरुलिया स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 जून को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजुडीह, आद्रा, खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 जून को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर, आद्रा, भोजुडीह, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला होकर चलेगी.

टाटानगर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 12, 14 एवं 16 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version