सिल्ली. कोलकाता में गत 24 से 29 जून तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर साई आर्चरी चैंपियनशिप में खेलो इंडिया बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी, सिल्ली के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के सब-जूनियर कंपाउंड प्रतियोगिता में साहिल ने रजत, तुही ने एकल स्पर्धा में कांस्य, तमन्ना ने जूनियर रिकर्व गर्ल्स एकल स्पर्धा में स्वर्ण, सीनियर रिकर्व में दीप्ति ने कांस्य, रजत सब-जूनियर रिकर्व स्पर्धा में आदया शक्ति ने स्वर्णपदक जीता. ओवरऑल टीम इवेंट सब-जूनियर कंपाउंड मिक्स टीम में साहिल, तुही ने गोल्ड, जूनियर कंपाउंड मिक्स टीम में शालिनी और कृष ने रजत, सीनियर रिकर्व ओवरऑल टीम में अभिषेक एवं दीप्ति ने गोल्ड जीता. इनकी उपलब्धि पर एकेडमी के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो अध्यक्ष नेहा महतो, जिला के सचिव चंचल भट्टाचार्य समेत एकेडमी के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है