Loading election data...

JAC Board 12th Result 2020 : आर्ट्स में सिमडेगा अव्वल, चतरा जिला का प्रदर्शन सबसे खराब, रांची से बेहतर खूंटी का प्रदर्शन

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इंटर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं. इंटर आर्ट्स में इस वर्ष सिमडेगा जिला का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. वहीं चतरा जिला का रिजल्ट सबसे खराब रहा. सिमडेगा के 97.430 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो चतरा के मात्र 53.500 फीसदी. आर्ट्स में रांची से बेहतर प्रदर्शन खूंटी का रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 7:20 PM

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इंटर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं. इंटर आर्ट्स में इस वर्ष सिमडेगा जिला का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. वहीं चतरा जिला का रिजल्ट सबसे खराब रहा. सिमडेगा के 97.430 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो चतरा के मात्र 53.500 फीसदी. आर्ट्स में रांची से बेहतर प्रदर्शन खूंटी का रहा है.

हालांकि, टॉप-10 में सिमडेगा के किसी स्कूल या कॉलेज के छात्र को जगह नहीं मिली है. टॉप-10 में रांची के इंटर कॉलेजों का दबदबा रहा. टॉप-10 में 16 विद्यार्थी हैं, जिसमें 13 रांची की हैं. 419 नंबर के साथ पहले स्थान पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा रही. 418 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रांची वीमेंस कॉलेज और उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की एक-एक छात्रा रही.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित बीपीएम +2 हाई स्कूल बर्मामाइंस के स्टूडेंट को 416 अंक हासिल हुए और वह तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर दो स्टूडेंट्स हैं. एक सेंट जेवियर्स कॉलेज और एक उर्सुलाइन इंटर कॉलेज से. दोनों को 415-415 नंबर मिले हैं. 5वें स्थान पर निर्मला कॉलेज की एक छात्रा है, तो 6ठे स्थान पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा.

Also Read: JAC 12th Result 2020 Declared: शिक्षा मंत्री ने जारी किया JAC बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट, साइंस में 59 फीसदी, कॉमर्स में 82.53 फीसदी और आर्ट्स में 82.77 फीसदी बच्चे पास

सातवें नंबर पर 2 स्टूडेंट्स हैं. एक रांची के उर्सुलाइन इंटर कॉलेज से और दूसरा हजारीबाग जिला के गर्रीकला स्थित इंटर कॉलेज से. आठवें नंबर पर भी दो स्टूडेंट्स हैं. इन्हें 410-410 नंबर मिले हैं. एक मारवाड़ी कॉलेज ऑफ वीमेंस की स्टूडेंट है, तो दूसरा सेंट जेवियर्स कॉलेज का. 9वें नंबर पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा है. 10वें नंबर पर 3 स्टूडेंट्स हैं. सभी को 408-408 नंबर प्राप्त हुए हैं. इनमें से दो संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज हैं, तो एक संत इग्नेस इंटर कॉलेज गुमला से.

इस वर्ष खूंटी के 95.250 फीसदी बच्चे आर्ट्स में पास हुए हैं, जबकि रांची के 90.960 फीसदी विद्यार्थियों को आर्ट्स में सफलता मिली है. रांची के बाद कोडरमा का स्थान है. यहां 89.920 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम के 89.800 फीसदी विद्यार्थियों को इस बार कला संकाय की परीक्षा में सफलता मिली है.

राजधानी से सटे लोहरदगा जिला को 24 जिलों की सूची में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. यहां के 88.540 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि गुमला के 87.110 फीसदी छात्र-छात्राओं को इम्तहान में सफलता मिली है. गिरिडीह के 86.890 फीसदी, देवघर के 86.790 फीसदी, सरायकेला के 86.760 फीसदी, तो लातेहार के 86.420 फीसदी बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं.

पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिला में 85.520 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो झारखंड की उप-राजधानी दुमका जिला में 83.900 फीसदी आर्ट्स के विद्यार्थी परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं. पश्चिमी सिंहभूम के 82.890 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो साहेबगंज के 82.620 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.

Also Read: JAC Board 12th Arts Result 2020 : आर्ट्स में 82.53 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल, छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

कोयला के विशाल भंडार के लिए मशहूर धनबाद जिला के 82.500 फीसदी विद्यार्थियों को कला संकाय में सफलता मिली है, तो जामताड़ा जिला के 82.280 फीसदी विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. रामगढ़ जिला के 80.720 फीसदी बच्चे आर्ट्स में पास हुए हैं, तो हजारीबाग के 78.920 फीसदी बच्चों को इस वर्ष कला संकाय में सफलता मिली है.

पाकुड़ जिला के 77.870 फीसदी छात्र-छात्राओं को जैक की ओर से सफल घोषित किया गया है. गोड्डा जिला के 76.490 फीसदी, बोकारो जिला के 76.370 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पलामू जिला के 63.380 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो चतरा जिला के 53.500 फीसदी विद्यार्थियों को आर्ट्स में सफल घोषित किया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version