Loading election data...

कोरोना संक्रमण में टॉप पर सिमडेगा, झारखंड के आठ जिलों में आधे से अधिक कोरोना पॉजिटिव

रांची : झारखंड (Jharkhand) में तेजी के साथ कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 66 नये कोरोना संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 2206 हो गई है. इनमें सिमडेगा जिले (Simdega district) में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाये गये हैं. 348 संक्रमितों के साथ ये जिला राज्य में टॉप पर है. सिर्फ आठ जिलों में कोरोना के आधे से अधिक केस हैं. राज्यभर में अब तक 1520 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 11 संक्रमितों की अब तक मौत (corona death) हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 670 एक्टिव केस हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

By Panchayatnama | June 24, 2020 8:22 AM

रांची : झारखंड (Jharkhand) में तेजी के साथ कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 66 नये कोरोना संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 2206 हो गई है. इनमें सिमडेगा जिले (Simdega district) में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाये गये हैं. 348 संक्रमितों के साथ ये जिला राज्य में टॉप पर है. सिर्फ आठ जिलों में कोरोना के आधे से अधिक केस हैं. राज्यभर में अब तक 1520 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 11 संक्रमितों की अब तक मौत (corona death) हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 670 एक्टिव केस हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

झारखंड में कोरोना के 85 दिन, आंकड़ा 2206

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. 31 मार्च 2020 को झारखंड में कोरोना ने दस्तक दी थी. पिछले 85 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2206 हो गया है. अब तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राहत ये है कि अब तक 1520 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया है और अपने घर लौट चुके हैं.

आठ जिलों में आधे से अधिक केस

झारखंड में कोरोना के आधे से अधिक केस इन आठ जिलों में हैं. इनमें कोरोना के सर्वाधिक केस 348 सिमडेगा जिले में हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में ये जिला फिलहाल राज्य में टॉप पर है. इसके बाद दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 344 हो गई है. रांची में 200, हजारीबाग 170, कोडरमा 166, धनबाद 127, रामगढ़ 120 एवं गुमला में 105 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 66 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2200 पार
तीन जिले कोरोनामुक्त

झारखंड के तीन जिले कोरोनामुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका, खूंटी एवं पाकुड़ जिले शामिल हैं, जो कोरोनामुक्त हो गये हैं. फिलहाल यहां कोई एक्टिव केस नहीं है.

1784 प्रवासी कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2206 हो गई है. इनमें प्रवासियों की संख्या अधिक है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार 2 मई से लेकर 23 जून तक के आंकड़ों को देखें, तो कोरोना संक्रमित प्रवासियों की संख्या 1784 हो गई है.

Also Read: बाबा रामदेव की कोरोना दवा पर मोदी सरकार की इस शर्त से छाया संकट, जानें, क्‍या है मामला
66 नये कोरोना मरीज, 11 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 66 नये कोरोना संक्रमितों के साथ मरीजों का आंकड़ा 2206 पहुंच गया है. अब तक राज्यभर में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत ये है कि अब तक 1520 संक्रमितों ने कोरोना की मात दे दी है और अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में 670 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

10 जिले से 66 नये केस

पिछले 24 घंटे में सिमडेगा से 24, पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से 7, गिरिडीह से 2, गुमला से 04, कोडरमा से 07, लोहरदगा से 02, पलामू व रामगढ़ से 03-03 और साहेबगंज से 01 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

Also Read: Weather Forecast Live Update : बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, दिल्ली वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानें झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल
बैकलॉग में 399 सैंपल

झारखंड में बैकलॉग में 399 सैंपल हैं. 23 जून को राज्यभर में 1741 सैंपल लिए गये, जबकि 1999 सैंपलों की जांच की गई. अब तक राज्यभर में 126406 सैंपल लिए गये हैं. 126007 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. बैकलॉग में 399 सैंपल है.

69.31 फीसदी है रिकवरी रेट

झारखंड में 23 जून को 51 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 हो गई है. राज्य का रिकवरी रेट 69.31 फीसदी है, जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर 56.38 फीसदी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version