14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand : पंडरा बाजार में एक दिन में बिका 48 हजार लीटर सरसों तेल और 1500 क्विंटल आटा

पंडरा बाजार समिति शनिवार को भी खुला. खरीदारी के लिए चतरा, लातेहार, मांडर, खलारी सहित रांची के कई इलाके से व्यापारी और सेना के जवान, मिशनरी संस्था के लोग भी पहुंचे. विभिन्न प्रकार के वाहनों से पंडरा बाजार भरा हुआ था. बाजार में खाद्य सामग्रियों की काफी मांग रही.

रांची : पंडरा बाजार समिति शनिवार को भी खुला. खरीदारी के लिए चतरा, लातेहार, मांडर, खलारी सहित रांची के कई इलाके से व्यापारी और सेना के जवान, मिशनरी संस्था के लोग भी पहुंचे. विभिन्न प्रकार के वाहनों से पंडरा बाजार भरा हुआ था. बाजार में खाद्य सामग्रियों की काफी मांग रही. शनिवार को पंडरा बाजार से कुल 1500 क्विंटल आटा और 48,000 लीटर सरसों तेल बिका. इसी प्रकार 178 टन चावल, 400 टन आलू और 75 टन नमक बिका. व्यापारियों ने कहा कि बाजार में आटा की किल्लत हो गयी है, इस कारण इसकी काफी डिमांड है. अधिकतर लोगों ने एक माह या इससे अधिक का राशन स्टॉक कर लिया है.

दूसरे दिन भी जबरदस्त भीड़ रही : पंडरा बाजार समिति में बाजार खुलने के दूसरे दिन भी जबरदस्त भीड़ रही. बाबा ग्रुप के प्रोपराइटर मनीष साहू ने बताया कि उचित मूल्य पर ही आटा की सप्लाई हो रही है. किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गयी है. इसके अलावा रांची के अन्य जगहों पर भी आटा भेजा गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां :

पंडरा बाजार समिति खोलने के बाद से दूसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं. जबकि एसडीओ ने साफ कहा था कि बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें. शनिवार को भी विभिन्न दुकानों में व्यापारियों सहित लोगों की काफी भीड़ रही. सभी एक-दूसरे के पीछे खड़े होकर सामान लेने के इंतजार में खड़े थे. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं कर रहा था. हालांकि थोक दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने रस्सी का घेरा बना दिया है. जो भी व्यापारी पहुंच रहे हैं, उनसे सामान का पुर्जा लिया जा रहा है. इसके बाद ही सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. बाजार समिति की ओर से साफ निर्देश दिया गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें, वरना आवंटित दुकानों का आवंटन रद्द भी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें