ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग में सियोना व अथर्व पहले स्थान पर
रांची जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडेशन शिविर का आयोजन रविवार को द रांची प्रेस क्लब में किया गया.
रांची. रांची जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडेशन शिविर का आयोजन रविवार को द रांची प्रेस क्लब में किया गया. यह ग्रेडिंग चार वर्गों में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित किया गया था. इसमें रांची जिला के विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं ओपन क्लब के 60 खिलाड़ी शामिल हुए. संघ के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का ग्रेडिंग टेस्ट लिया, जिसमें उनका सहयोग कोच अनंत नाग चंदन ने किया. इसके सब जूनियर बालिका वर्ग में सियोना सिंह और बालक वर्ग में अथर्व सिन्हा पहले स्थान पर रहे. वहीं येलो बेल्ट में अथर्व के अलावा रूहान तनवीर, राजदीप परमान, अभिशौर्य शरनील, प्रतिष्ठा मेहता, आस्था कुमारी, निवांशी प्रकाश, त्रिनव मंत्री, प्रज्ञान तुलस्यान, आद्या खेमका, काव्या तुलस्यान, अकीरा बुधिया, स्नेहल उपाध्याय, प्राची, अद्विका वर्मा और भव्या कुमारी सफल हुए. वहीं ग्रीन बेल्ट में सियोना सिंह, सुहावी कौर, शिवांश सन्मुक, निर्णय सोरेंग, राशि जायसवाल, पलक उपाध्याय व श्री कश्यप सफल हुए. ग्रीन वन बेल्ट में निमेष पाठक, ब्लू वन बेल्ट में प्रणीत कुमार मेहता व रेड वन बेल्ट में लाड़ली पांडे व संकेत खड़िया सपुल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है