Loading election data...

सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण में हैं कई अड़चनें, रेलवे की अनुमति नहीं मिलने के कारण लटका है केबल स्टे ब्रिज का काम

रेलवे हर काम के लिए चरणवार अनुमति दे रहा है. इसके तहत पाइलिंग करने, पिलर खड़ा करने, गर्डर और डेक स्लैब लगाने की अनुमति मिली थी. अब रेलवे लाइन के हिस्से में काम करने के लिए अनुमति चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 5:34 AM

रांची: सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य में अभी भी अड़चनें हैं. निवारणपुर से पटेल चौक तक केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए काम शुरू नहीं हो पा रहा है. इसके निर्माण के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना है, पर अभी तक इसकी अनुमति रेलवे से नहीं मिली है. अनुमति के लिए राज्य के अफसरों ने रेलवे के अधिकारियों से बात की थी. आश्वासन भी मिला था. अब फिर से बात करके इस समस्या का हल निकाला जायेगा.

रेलवे हर काम के लिए चरणवार अनुमति दे रहा है. इसके तहत पाइलिंग करने, पिलर खड़ा करने, गर्डर और डेक स्लैब लगाने की अनुमति मिली थी. अब रेलवे लाइन के हिस्से में काम करने के लिए अनुमति चाहिए. यहां केबल स्टे ब्रिज बनेगा, जिससे होकर गाड़ियां रेलवे लाइन क्रॉस करेंगी. इसके पहले और बाद का सारा काम हो गया है. अब केवल केबल स्टे ब्रिज बनाना है. ऐसे में अनुमति का इंतजार किया जा रहा है.

दो माह का ही बचा है काम

पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाइओवर निर्माण के लिए सारे महत्वपूर्ण कार्य हो गये हैं. केवल दो माह का ही काम बचा है. मेकन चौक और सिरमटोली चौक की ओर अप और डाउन रैंप भी लगभग तैयार है. केवल मौजूदा ओवरब्रिज और रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज बनाना है.

Next Article

Exit mobile version