17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर का काम प्रभावित, जानें क्यों आ रही है परेशानी

भू-अर्जन कार्यालय ने पूर्व में शहर के अंदर नक्शा पास करने वाली एजेंसी आरआरडीए और नगर निगम दोनों से इसका विवरण मांगा है, ताकि गिफ्ट एरिया को छोड़ कर शेष जमीन का मुआवजा भुगतान किया जा सके

रांची : सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के लिए मुआवजा भुगतान में परेशानी हो रही है. क्योंकि, अभी तक जिला भू-अर्जन कार्यालय को रैयतों की संरचना से संबंधित गिफ्ट एरिया का डिटेल नहीं मिल रहा है. अपार्टमेंट, कॉमर्शियल स्ट्रक्चर आदि के लिए छोड़े गये गिफ्ट एरिया की विवरणी नहीं होने के कारण कितनी जमीन का भुगतान किया जाये, यह तय नहीं हो पा रहा है. रैयतों से भी इस बाबत पूरा विवरण मांगा गया है. वहीं, फ्लाइओवर का काम भी प्रभावित हो गया है.

इधर, भू-अर्जन कार्यालय ने पूर्व में शहर के अंदर नक्शा पास करने वाली एजेंसी आरआरडीए और नगर निगम दोनों से इसका विवरण मांगा है, ताकि गिफ्ट एरिया को छोड़ कर शेष जमीन का मुआवजा भुगतान किया जा सके. लेकिन, दोनों जगहों से अभी तक विवरण नहीं मिल सका है. रैयतों ने भी डिटेल नहीं दिया है. इस कारण भुगतान का मामला लटक गया है. अधिकारियों का कहना है कि विवरणी के अभाव में अगर गिफ्ट एरिया का भी भुगतान रैयतों को करना पड़ा, तो बड़ी राशि मुआवजा में देनी होगी. प्रावधान है कि गिफ्ट एरिया का मुआवजा नहीं देना है, लेकिन कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें रैयतों ने बाद में गिफ्ट एरिया को भी घेर कर रख लिया है. इस वजह से ऐसी समस्याएं लगातार आ रही हैं.

भू-अर्जन पदाधिकारी ने 23 रैयतों का नाम दिया

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कुल 23 रैयतों का नाम आरआरडीए और नगर निगम को उपलब्ध कराया है. इसमें उनके आरएस प्लॉट, एमएस प्लॉट और अर्जित की गयी भूमि का जिक्र किया गया है. इस कॉलम में गिफ्ट एरिया का भी जिक्र किया गया है, जिसका नक्शा पास हो.

अपार्टमेंट के पास पाइलिंग पर आपत्ति

निवारणपुर के पास ओम साईं अपार्टमेंट है. यहां के रैयतों को भी मुआवजा नहीं दिया जा सका है. इस कारण फ्लाइओवर के लिए यहां पाइलिंग करने पर आपत्ति की गयी है. ऐसे में पाइलिंग नहीं हो पाने के कारण प्रोजेक्ट प्रभावित हो गया है. अन्य जगहों पर भी मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण परियोजना का कार्य प्रभावित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें