सर्ड व टाना भगत अतिथिशाला बना कोविड सेंटर
कोरोना के दिनों दिन बढ़ते मरीजों की संख्या व अस्पतालाें में बेड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्ड व टाना भगत अतिथिशाला, बनहोरा को कोविड सेंटर में परिवर्तित कर दिया है. सर्ड में जहां 93 बेड लगाये गये हैं, वहीं टाना भगत अतिथिशाला में 80 बेड.
-
सर्ड व टाना भगत अतिथिशाला बना कोविड सेंटर
-
कोरोना मरीजों के लिए यहां लगाये गये 173 बेड हालात बिगड़ने पर किया जायेगा अस्पताल में भर्ती
रांची : कोरोना के दिनों दिन बढ़ते मरीजों की संख्या व अस्पतालाें में बेड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्ड व टाना भगत अतिथिशाला, बनहोरा को कोविड सेंटर में परिवर्तित कर दिया है. सर्ड में जहां 93 बेड लगाये गये हैं, वहीं टाना भगत अतिथिशाला में 80 बेड.
इनके अलावा एचइसी के पारस अस्पताल व रिसालदार अर्बन सीएचसी को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है तथा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
प्राइवेट नर्सिंग होम व होटलों में भी मरीजों को रखने की तैयारी : जिला प्रशासन होटलों व प्राइवेट नर्सिंग होम में भी आइसोलेशन सेंटर की सेवा शुरू करने की तैयारी में है. ऐसी जगहों पर तीन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. यहां ए-सिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा जायेगा. हालात बिगड़ने ये मरीज अस्पतालों में शिफ्ट किये जायेंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि होटल में इलाज कराने वाले लोग होटल के खर्च का भुगतान खुद करेंगे या प्रशासन यह खर्च देगा.