Ranchi News : सिरमटोली फ्लाइओवर का काम 15 मार्च तक पूरा करें : सचिव

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के कार्यों का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रधान सचिव ने केबल स्टे ब्रिज के कार्यों को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:18 AM

रांची. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के कार्यों का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रधान सचिव ने केबल स्टे ब्रिज के कार्यों को देखा. साथ ही तीनों रैंप की स्थिति देखी. इसके बाद उन्होंने काम कर रही कंपनी एलएंडटी के अधिकारियों को 15 मार्च तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने इंजीनियरों व एलएंडटी के अधिकारियों से कहा कि कार्य में किसी तरह की चूक न हो, यह ध्यान में रख काम करें. उन्होंने सर्विस रोड का काम भी तेज करने को कहा.

सर्विस रोड के बीच में प्लांटेशन करें

इस फ्लाइओवर के सर्विस रोड के बीच में प्लांटेशन करने का निर्देश दिया. इसके सौंदर्यीकरण के लिए भी सारे कार्य करने को कहा. वहीं, फ्लाइओवर के ऊपर भी कुछ जगह चिह्नित किये गये, जहां प्लांटेशन करना है. राजेंद्र चौक के पास भी सौंदर्यीकरण करने को कहा गया है.

कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम शुरू करने का निर्देश

इंजीनियरों की टीम के साथ प्रधान सचिव कनेक्टिंग फ्लाइओवर के कार्य स्थल पर भी पहुंचे. उन्होंने एजेंसी को काम शुरू करने का निर्देश दिया. इंजीनियरों ने पाइलिंग के लिए चिह्नित जगहों के बारे में बताया. इस दौरान आनेवाली समस्याओं के बारे में भी बात की गयी. समस्या के हल के लिए संबंधित अधिकारियों से भी बात की. टीम में अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, मुख्य अभियंता मनोहर कुमार, कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version