25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने पति दुर्गा सोरेन की मौत को बताया संदेहास्पद, की उच्च स्तरीय जांच की मांग

भाजपा में शामिल होने के बाद गुरुवार को रांची लौटने के बाद सीता सोरेन प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि झामुमो अब स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के जमाने की पार्टी नहीं रही.

रांची : दुमका लोकसभा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो को अपने खून पसीने से सींचने वाले उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का अपमान उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की मौत को संदेहास्पद बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. सीता सोरेन ने कहा कि उन्होंने परिवार में कई बार इस बात को उठाया, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया. कहा कि मैंने परिवार में दर्द और पीड़ा सहते हुए अपनी बच्चियों का लालन-पालन किया है.

भाजपा में शामिल होने के बाद गुरुवार को रांची लौटने के बाद सीता सोरेन प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि झामुमो अब स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के जमाने की पार्टी नहीं रही. यह पार्टी अब दलाल और बिचौलियों की पार्टी बन कर रह गयी है. जहां जाइए जिलों में भी केवल दलाल और बिचौलिए ही पार्टी पर हावी हैं.उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ने भी स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का अपमान किया है. अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने राज्य के अन्य शहीदों का नाम लिया, लेकिन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन को याद नहीं किया. उन्होंने कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार ने राज्य को केवल भ्रष्टाचार दिया है. भ्रष्टाचार से राज्य का सिर झुक गया है. राज्य का मान सम्मान गिरा है.

Also Read: ‘अब पति दुर्गा सोरेन का सपना होगा पूरा’ रांची में बोलीं दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन, झामुमो पर साधा निशाना

झामुमो में महिलाओं का सम्मान नहीं है. वह लगातार पार्टी और परिवार में अपमानित महसूस कर रही थी. इसलिए बड़ा राजनीतिक फैसला लिया. कहा कि आज भाजपा ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया में भारत का झंडा बुलंद हुआ है. देश का गौरव बढ़ा है. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.

झामुमो ने केवल छलावा किया है : अमर बाउरी

प्रेसवार्ता के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सीता सोरेन का स्वागत करते हुए कहा कि झामुमो को राज्य की जनता नकारने के लिए तैयार है. आदिवासी-मूलवासी के साथ झामुमो ने केवल छलावा किया है. इससे पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीता सोरेन गुरुवार को नयी दिल्ली से रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनका स्वागत किया.

इसमें सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, समरीलाल सहित कई लोग शामिल थे. इसके बाद सीता सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा व स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद आदित्य साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक भानु प्रताप शाही समेत कई पदाधिकारियों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें