प्रतिनिधि, मरकच्चो (कोडरमा).
कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांड के पास स्थित ‘शांति मोटल एंड फैमिली रेस्टूरेंट’ के मैनेजर नसीम एराकी और स्टाफ अजार आलम की हत्या मामले के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार के अलावा कार और अन्य सामान बरामद किये हैं. सभी आरोपी बिहार के रहनेवाले हैं. वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने रविवार शाम नवलशाही थाना में दी. उन्होंने बताया कि शनिवार रात 8:20 बजे हुई घटना के बाद एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामारी करते हुए नाकाबंदी की गयी. इस दौरान अपराधी घटना में प्रयुक्त कार घाटी में छोड़ भाग गये. बाद में उन्होंने फरार होने के लिए दूसरी गाड़ी मंगा ली. पुलिस ने अपराधियों के पास कांड में प्रयुक्त 7.65 एमएम की पिस्टल, छह खोखे, घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गयी कार व घटना को अंजाम देने के बाद भागने के मंशा से मंगायी गयी दूसरी गाड़ी (बोलेरो) और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है़ एसपी ने बताया कि दिलखुश पहले भी दो हत्याएं कर चुका है. वह डकैती कांड का भी आरोपी है. आयुष व सुधांशु पर भी डकैती का केस दर्ज है. नाबालिग आरोपी भी एक मामले में बाल सुधार गृह में रह चुका है.पकड़े गये आरोपी :
दिलखुश सिंह (24, निवासी-जलालपुर, थाना-मनाची, पटना), आयुष कुमार (22, निवासी-बरौनीडीह, थाना-तेघड़ा, बेगुसराय), गुलशन कुमार (23, निवासी-बाली, थाना-काशीचक, नवादा), चिंटू कुमार (23, निवासी-पथरा इंग्लिश, थाना-मुफ्फसिल, नवादा), सुधांशु कुमार (24, निवासी-पथरा इंग्लिश, थाना-मुफ्फसिल, नवादा), गिरफ्तार अभियुक्तों में एक नाबालिग भी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है