crime news : बाइक चाेर गिरोह का खुलासा, चोरी की आठ बाइक के साथ छह गिरफ्तार

ओरमांझी के उकरीद मोड़ पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:23 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची़ ओरमांझी पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ जिला के बड़की कुंडरू निवासी साजिद अंसारी, हारुण अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी और रामगढ़ के सुगिया महुआ टोंगरी निवासी कलीम अंसारी व आजाद अंसारी शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग कंपनियों के आठ चोरी की बाइक और दो मास्टर की बरामद किये गये हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि रामगढ़ की ओर से कुछ अपराधी अपराध की नीयत से ओरमांझी की ओर आ रहे हैं. इसके बाद डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में टीम का गठन कर उकरीद मोड़ पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी. इसी क्रम में रामगढ़ की ओर से दो बाइक पर छह व्यक्ति सवार होकर आते दिखे. चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक पर सवार अपराधी बाइक घुमा कर भागने लगे. बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया. जबकि दोनों बाइक चालक पकड़े गये. पकड़े गये दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर रामगढ़ जिला के बड़की कुंडरू और महुआ टोंगरी में छापेमारी कर चोरी की छह बाइक तथा अपराधियों से बरामद दो बाइक समेत कुल आठ बाइक जब्त की गयी. साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साजिद अंसारी के खिलाफ रांची के सदर थाना और रामगढ़ थाना में पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है. जबकि हारुण के खिलाफ रामगढ़ में दो मामले पूर्व से दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version