रांची : राजधानी में शुक्रवार को छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें चार पुरुष व दो महिलाएं हैं. चार पुरुषों में एक थड़पखना व दूसरा मोरहाबादी अंतु चौक का रहने वाला है. इसके अलावा एक धुर्वा का सेवानिवृत एचइसी कर्मचारी व एक लटमा रोड का रहने वाला है. वहीं दो महिलाओं में एक हुलहुंडू की रहनेवाली है जबकि दूसरी महिला मेडिका अस्पताल में भर्ती है.
जानकारी के अनुसार थड़पखना का रहने वाला पुरुष डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित है. सांस संबंधी परेशानी की शिकायत होने के बाद वह डॉ भास्कर गुप्ता से परामर्श लेने गये थे. डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी, जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये. उनका ब्यूटी पार्लर का बिजनेस है. वहीं मोरहाबादी का रहने वाला पुरुष की ट्रैवल हिस्ट्री है. वह दिल्ली से रांची लौटे हैं. वहीं तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू गांव में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है.
जानकारी के अनुसार महिला दिल्ली में बैंक मैनेजर हैं. दो दिन पहले दिल्ली से वापस रांची अपने घर हुलहुंडू आयी थी. तुपुदाना ओपी पुलिस द्वारा मेडिकल टीम को बुलाकर उनको रिम्स में शिफ्ट करा दिया गया है. प्रशासन ने जहां से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उस क्षेत्र को सील करने का काम शुरू कर दिया है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
धनबाद में भर्ती डेढ़ साल का कोरोना संक्रमित बच्चा स्वस्थ, मिली छुट्टीरिम्स के शिशु सर्जरी में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मिला बच्चा धनबाद में इलाज के दौरान स्वस्थ हो गया है. यह वही बच्चा है, जिसे परिजन कोरोना संक्रमित होने के बाद रिम्स के कोविड-19 अस्पताल से लेकर भाग गये थे.
धनबाद में इस बच्चे को खोज कर वहीं अस्पताल में भर्ती किया गया था. तीन दिन के इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ हो गया है. उसके परिजनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर तीनों को छुट्टी दे दी गयी है.
Post by : Pritish Sahay