70 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार महिला सहित छह गिरफ्तार
लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 70 पुड़िया ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए चार महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
रांची. लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 70 पुड़िया ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए चार महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग को पैडलर भाभी गैंग कहा जाता है. सूचना पर बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वरम गली के पास छापेमारी की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में हातमा निवासी आरती देवी उर्फ गुदली उर्फ भाभी, शुगन देवी, शांताक्रुज (मुंबई) निवासी नीतू नंद किशोर मिस्त्री, उसका पति नंदकिशोर मिस्त्री, लालपुर निवासी पृथ्वी कुमार और कुडू (लोहरदगा) निवासी प्रियंका कुमारी शामिल हैं.
ब्राउन शुगर की खेप के मुंबई से आने की संभावना
ब्राउन शुगर की खेप मुंबई से आने की संभावना पुलिस ने जतायी है. इस दिशा में भी पुलिस काम कर रही है. इसके पूर्व भी लोअर बाजार पुलिस ने कोकर शांति नगर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास से एक महिला को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से छोटे-छोटे एल्युमीनियम फॉयल में 70 पुड़िया ब्राउन शुगर, 90 हजार रुपये, छह मोबाइल, एल्युमीनियम फॉयल का एक रोल, तीन एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को दी.
ब्राउन शुगर की पुड़िया बना रहे थे आरोपी
एसएसपी ने बताया कि बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वरम गली के पास कुछ लोगों के जरिये ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के साथ उस स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान कमरे में मौजूद सभी छह लोग, चार महिला और दो पुरुष, ब्राउन शुगर के पाउडर को एल्युमीनियम फॉयल में लपेट कर छोटी-छोटी पुड़िया बना रहे थे. पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है