मांडर. थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग गांवों में वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में कैंबो गांव निवासी सलमोन एक्का (25), राजेश उरांव (23) और बसकी गांव निवासी नीरज उरांव (36) शामिल हैं. वहीं घायलों में कैंबो गांव निवासी धनिया उराइन (55), रोशनी तिग्गा (18), अविनाश लोहरा (18) एवं लक्ष्मण कच्छप (20) शामिल हैं. सभी घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि घटना अपराह्न करीब चार बजे की है. कैंबो गांव के चौरा में राजेश उरांव, सलमोन एक्का, लक्ष्मण कच्छप, अविनाश लोहरा, रोशनी तिग्गा व धनिया उराइन अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे थे. इसी क्रम में बारिश शुरू हुई. बारिश के साथ ही ठनका गिरा, जिसकी चपेट में सभी लोग आ गये और घायल हो गये. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी को लेकर ग्रामीण रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही सलमोन एक्का व राजेश उरांव की मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार मृतक सलमोन एक्का (पिता-संजय एक्का) चार भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं राजेश उरांव मूल रूप से रातू के तिलता का रहनेवाला था. वह काफी दिनों से कैंबो में अपने ससुर बिरसा उरांव के घर में रह रहा था. इधर, वज्रपात से मृत बसकी गांव निवासी नीरज उरांव के संबंध में बताया गया कि वह भी खेत में काम रहा था. उसी वक्त ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी. नीरज उरांव (पिता-मांगे उरांव) के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं बसकी के बगल के ही मसमानो गांव में वज्रपात से किशुन ग़ोप नामक 45 वर्षीय व्यक्ति भी घायल हो गया है.
चान्हो में वज्रपात से किसान की मौत
चान्हो. चान्हो प्रखंड में मंगलवार को को वज्रपात से कंजगी गांव के एक किसान सकलू उरांव (40) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सकलु उरांव शाम करीब पांच बजे खेत का मेढ़ बना रहा था. इस दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. परिजन उसे चान्हो सीएचसी ले गये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सकलू के दो बच्चे हैं. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. चान्हो में वज्रपात से एक महिला की मौत दो घायलचान्हो. प्रखंड में मंगलवार को वज्रपात से लुंडरी निवासी देवकी उरांइन (30) की मौत हो गयी, जबकि कमला उराइन (35) व अलका उराइन (20) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना अपराह्न पांच बजे की है. बताया गया कि देवकी उराइन (पति-गुड़ा उरांव) बारिश शुरू होने पर खेत से घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में वज्रपात हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर कमला उराइन व अलका उराइन गांव के बगल में ही खेत में रोपा रोप रही थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ. घायलों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है