रांची रेलवे स्टेशन से छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया

रांची रेलवे स्टेशन से छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2020 8:56 AM

रांची : रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के ‘नन्हे फरिश्ते’ की टीम ने सोमवार को छह नाबालिग लड़कियों को तस्करों से बचाया. इन्हें राजधानी ट्रेन से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. पूछताछ के बाद सभी लड़कियों को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया.

आरपीएफ इंचार्ज अमिताभ आनंद ने बताया कि निरीक्षक सुनीता पात्रा के नेतृत्व में नन्हे फरिश्ते की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उक्त छह लड़कियां रांची स्टेशन पर राजधानी ट्रेन का इंतजार करती दिखीं. जब उनसे पूछताछ की गयी, तब पता चला कि इनके साथ कोई अभिभावक नहीं है. इन्हें घरेलू काम के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है. दिल्ली में कहां जाना है, इसकी जानकारी लड़कियों को नहीं है.

जिन लड़कियों को बचाया गया उनमें- खूंटी की चार तथा गुमला व सिमडेगा की एक-एक शामिल हैं. श्री आनंद ने बताया कि रांची स्टेशन पर कोई भी तस्कर इन लड़कियों के साथ नहीं था. तस्कर इन्हें रांची स्टेशन पर छोड़ कर चले गये थे. उन्होंने कहा कि आरपीएफ द्वारा यह अभियान 15 अगस्त से चलाया जा रहा है. अभी तक 31 बच्चों को बचाया गया है, जबकि 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version