25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बनेंगे छह नये फ्लाइओवर, 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी : चंपाई

राज्य में आदर्श चुनाव अचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि रांची में छह नये फ्लाइओवर बनेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही है.

विशेष संवाददाता (रांची).

राज्य में आदर्श चुनाव अचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि रांची में छह नये फ्लाइओवर बनेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा है कि पिछली डबल इंजन की सरकारें, रांची में ट्रैफिक की समस्या को लगातार नजरंदाज करती रहीं. हमारी सरकार तीन फ्लाइओवर बनवा रही है, छह नये फ्लाइओवर और सड़कों का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी. झारखंड को हम ने बनाया है, हम ही संवारेंगे. गौरतलब है कि रांची में अरगोड़ा चौक, करमटोली चौक से रिम्स तक, करमटोली चौक से बोड़ेया चौक तक, डीपीएस से बिरसा चौक व हिनू चौक तक, कांटाटोली से बूटी मोड़ चौक तक और एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रिंग रोड तक फ्लाइओवर प्रस्तावित है. सीएम ने इन्हीं फ्लाइओवरों का जिक्र किया है. सीएम ने कहा है कि झारखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सभी जनजातीय एवं स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. अपनी मातृभाषा में बच्चे आसानी से सीखेंगे तथा इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ड्रॉप-आउट रेट घटेगा. यह कदम हमारी भाषाओं एवं गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा. सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण यह मामला अटक गया था. अब सीएम ने पुन: इस दिशा में कार्रवाई करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें