लाखों के हेरोइन, ब्राउन सुगर और गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
बरियातू थाना की पुलिस ने हेरोइन, ब्राइन सुगर, गांजा के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया
बरियातू थाना की पुलिस ने लाखों के हेरोइन, ब्राइन सुगर, गांजा, हेरोइन व ब्राउन सुगर तौलने की मशीन, माचिस की तिल्लीनुमा चम्मच, काफी संख्या में लाइटर, मोबाइल के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ इनमें बरियातू पहाड़ी मस्जिद गली निवासी शमीम खान उर्फ सैफ, लालपुर चौक के गणेश लेन काली टॉवर के समीप का निवासी सज्जाद अंसारी उर्फ बाटला, मो रेहान उर्फ सोनू, आजाद बस्ती, पत्थलकुदुआ गली नंबर-एक निवासी मो सारिक, अपर बाजार का महावीर चौक, काली बाबू स्ट्रीट, नवाटोली निवासी अश्विनी कुुमार गुप्ता, रातू रोड के हेसल निवासी विपुल कुमार शामिल है़ं
जबकि इनका सरगना जानकारी मिलने के कारण फरार हो गया़ यह जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने दी़. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस काे गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू पहाड़ी के पास शमीम खान उर्फ सैफ हेरोइन व ब्राउन सुगर बेच रहा है़ वहां नशा करने वाले लोग जमा है़ं. सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस की एक टीम गठित की गयी़.
टीम सादे लिबास में ग्राहक बन कर पहुंची और शमीम खान उर्फ सैफ को गिरफ्तार किया़ उसके पास से हेरोइन व ब्राउन सुगर बरामद किया गया़ उसकी निशानदेही पर राजधानी के विभिन्न क्षेत्र में छापामारी कर अन्य अारोपियों को गिरफ्तार किया गया़
चडरी के गोपालगंज का है सरगना :
जानकारी के अनुसार हेरोइन व ब्राउन सुगर बेचने वाला सरगना चडरी के गोपालगंज में रहता है़ लेकिन उसे पकड़ने के लिए छापेमारी किये जाने की सूचना मिलने पर वह फरार हो गया़ बताया जाता है कि वह झोपड़पट्टी में अपना ठिकाना बनाये हुए है और वहीं पर माल छिपा कर रखता है़ वहां कुछ प्लास्टिक से बनी झोपड़ी में कबाड़ रखा जाता है.
बरामद सामान :
एक पीस प्लास्टिक की पुड़िया में हेरोइन, 19 पीस कागज की पुड़िया तथा तीन पीस प्लास्टिक की पुड़िया में ब्राउन सुगर, छह पुड़िया गांजा, 16 पीस लाइटर, दो पीस वेट मशीन, छोटी कैंची, 14500 रुपये नगद, स्कूटी व नौ मोबाइल बरामद किया गया है़
25 मिली ग्राम हेरोइन की कीमत 500 तथा ब्राउन सुगर 400 रुपये :
सिटी एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी 25 मिली ग्राम हेरोइन 500 रुपये तथा ब्राउन सुगर 400 रुपये में बेचते थे़ लालपुर व आजाद बस्ती में भी कई युवाओं को उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने हेरोइन व ब्राउन सुगर बेचने की बात कही है़ इसके अलावा रातू रोड में भी कुछ युवाओं के बीच ये मादक पदार्थ बेचा जाता था़
posted by : sameer oraon