रांची. जाकिर हुसैन पार्क के पास से कोतवाली डीएसपी ने सेक्स रैकेट में शामिल छह महिलाओं को पकड़ा है. सभी महिलाएं 30-45 वर्ष के बीच की हैं. सभी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र, कांके, रातू सहित राजधानी के आसपास की रहनेवाली हैं. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को जाकिर हुसैन पार्क के पास देह व्यापार चलने की लगातार सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर उन्होंने छापेमारी की और छह महिलाओं को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में ली गयी महिलाओं ने बताया कि हरमू रोड में कुछ होटल में उनके ग्रुप की कुछ महिलाएं व युवती कॉल गर्ल का काम करती है. इस सूचना पर डीएसपी ने कोतवाली पुलिस के साथ उन होटलों में भी छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला. इधर, हिरासत में ली गयी सेक्स रैकेट की महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है