रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी सिविल सेवा परीक्षा व परीक्षाफल का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस परीक्षा से संबंधित मामला पहले से ही झारखंड हाइकोर्ट में भी चल रहा है.
छात्र नेता सुनील सुमन ने बताया कि परीक्षा में बरती गयी अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों के एक समूह द्वारा कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में बदल दिया है.
छात्रों ने अपने पत्र में लिखा है कि जेपीएससी ने विज्ञापन के विपरीत जाकर क्वालिफाइंग पेपर को मेरिट लिस्ट में जोड़ दिया है.
Post by : Pritish Sahay