मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जमीन कारोबारी कमलेश सिंह गिरफ्तार

कमलेश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए अधिगृहित जमीन में से 20.59 एकड़ जमीन पर कब्जा कर ‘रिवर व्यू गार्डन’ नामक प्रोजेक्ट बनाये जाने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:44 AM

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कल पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. आगे की जांच के लिए इडी उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देगा. कांके थाना में दर्ज दोनों प्राथमिकी के आधार पर इडी ने एक नया इसीआइआर दर्ज किया है. कमलेश पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए अधिगृहित जमीन में से 20.59 एकड़ जमीन पर कब्जा कर ‘रिवर व्यू गार्डन’ नामक प्रोजेक्ट बनाये जाने का आरोप है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े मामले की जांच के दौरान इडी ने उसे छठा समन जारी कर 26 जुलाई को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इस समन के आलोक में वह सुबह 10 बजे इडी कार्यालय पहुंचा. इडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान इडी ने उसके घर से जब्त एक करोड़ रुपये और राइफल की 100 गोलियों के बारे में पूछा. उसने कहा कि दूसरे व्यक्ति के लाइसेंसी हथियार की गोलियां है. हालांकि इडी ने इसे मनगढ़ंत माना. जानकारी के अनुसार, आर्म्स एक्ट की धारा तीन में निहित प्रावधानों के तहत हथियार और गोलियों के लाइसेंस धारक के पास ही होना चाहिए. इडी ने उससे जमीन के धंधे से संबंधित सवाल पूछे और अब तक की गयी खरीद बिक्री की जानकारी ली. पूछताछ में उसने कहा कि वह कांके में जमीन से संबंधित कारोबार से जुड़ा था . प्रारंभिक जांच के दौरान राज्य के कुछ वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कमलेश सिंह से जमीन खरीदे जाने की पुष्टि हुई है. कमलेश सिंह पर चामा के ग्रामीणों की जमीन के अलावा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है. जांच में पाया गया कमलेश ने नगड़ी मौजा के खाता नंबर 136 के प्लॉट नंबर 2308 (रकबा 0.39 एकड़) और प्लॉट नंबर 2381 (रकबा 20.20 एकड़) पर कब्जा कर रिवर व्यू गार्ड नामक प्रोजेक्ट बनाया है. इस संबंध में कांके थाने में उसके खिलाफ वर्ष 2020 में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के दौरान सीओ ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और नदी की जमीन पर कब्जे की पुष्टि की थी. इडी ने कांके थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कमलेश के खिलाफ इसीआइआर दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version