14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37 दिनों से लापता पूर्व उप प्रमुख का कंकाल बरामद

बालूमाथ और मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने शुक्रवार को दामोदर नदी के समीप बघमरी जंगल के एक गड्ढे से एक नर कंकाल बरामद किया है. कंकाल की शिनाख्त बारियातू के लापता पूर्व उपप्रमुख मोहन उरांव उर्फ गौरीशंकर उरांव की रूप में की गयी.

बालूमाथ/बारियातू. बालूमाथ और मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने शुक्रवार को दामोदर नदी के समीप बघमरी जंगल के एक गड्ढे से एक नर कंकाल बरामद किया है. वहीं, गड्ढे के पास ही एक बाइक, हेलमेट, बैग, मोबाइल फोन, चप्पल, जैकेट और बेल्ट भी बरामद की गयी है. कंकाल की शिनाख्त बारियातू के लापता पूर्व उपप्रमुख मोहन उरांव उर्फ गौरीशंकर उरांव की रूप में की गयी. पुलिस ने बरामद सामान व नर कंकाल की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव मोहन उरांव का होने की पुष्टि की. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मोहन की हत्या कब और कैसे की गयी. पुलिस ने नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची भेज दिया है.

37 दिन पहले लापता हुए थे मोहन उरांव

गौरतलब है कि बारियातू प्रखंड के लाटू ग्राम निवासी मोहन उरांव 37 दिनों से लापता थे. परिजन के अनुसार, 15 अक्तूबर को वे रांची से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. मैक्लुस्कीगंज पहुंच कर उन्होंने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन किया था और कहा था कुछ देर में वे घर पहुंच जायेंगे. उसके बाद से ही वे लापता हो गये थे. अगले दिन परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. तब से लेकर अब तक परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश में सिरम समेत भगैया, शांति, बलबल, चंदौली, डोमारो, बारियातू व बालूमाथ के जंगलों की खाक छानी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने बालूमाथ और मैक्लुस्कीगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. इधर, शुक्रवार को बघमरी जंगल में चरवाहों ने झाड़ियों में छिपी बाइक और नर कंकाल को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बालूमाथ और मैक्लुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें