रांची. ओरमांझी की उकरीद पहाड़ी से 27 फरवरी को बरामद कंकाल चुटिया महादेव टोली के समीप रहनेवाली 22 वर्षीया युवती रश्मि मुंडा की बतायी जा रही है. वह 13 फरवरी से लापता थी. यह दावा उसके प्रेमी पंकज ने किया है. पंकज ओरमांझी का रहने वाला है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में पंकज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
हाथापाई के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की
पंकज ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी को रश्मि उसके पास आ गयी थी और साथ में ही रहने की जिद करने लगी. जिसके बाद वह उसे लेकर ओरमांझी पहुंच गया. रात में एक साथ रहने को लेकर रश्मि के साथ उसका जबरदस्त झगड़ा हुआ. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी के बाद रश्मि दूसरे कमरे में सोने के चली गयी. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शव पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया
रश्मि की मौत से घबराकर उसने शव ठिकाने लगाने की सोच ली, जिसके बाद वह रश्मि के शव को एक बोरे में रख कर उकरीद ले गया. घने जंगल के पास ले जाकर शव पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. उसके बाद पंकज अपने घर लौट आया. हालांकि पुलिस को इस बिंदु पर आशंका है कि रश्मि की हत्या की गयी होगी. बरामद कंकाल रश्मि मुंडा का है और उसकी हत्या की गयी, इस बिंदु पर आगे अनुसंधान के लिए बरामद कंकाल के डीएनए का मिलान रश्मि के माता- पिता से किया जायेगा.
Also Read: Ranchi: ओवरब्रिज पर एक सप्ताह तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक, जानिए किन गाड़ियों को मिलेगी छूट
3 फरवरी को अचानक घर से गायब गयी थी रश्मि
जानकारी के अनुसार, रश्मि मुंडा 13 फरवरी को अचानक अपने घर से गायब गयी थी. कॉल रिकॉर्ड और परिजनों को मिले गर्भपात के पर्चे से युवक के बारे में जानकारी मिली थी, तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.