Ranchi News : खुला रहेगा आसमान, गिरेगा तापमान
राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि या इससे नीचे जा सकता है
रांची. राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों का मौसम अगले कुछ दिनों तक सामान्य रहेगा. आकाश साफ रहेगा. तापमान गिरेगा. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले एक से दो दिनों तक न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेसि तक गिर सकता है. राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि या इससे नीचे जा सकता है. सोमवार को भी राजधानी रांची के साथ डालटनगंज और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री सेसि कम रहा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24.3 तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि के आसपास रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 17 तथा डालटनगंज का 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा.
पांच से फिर छायेंगे बादल
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि एक विक्षोभ का असर पांच जनवरी से फिर झारखंड के ऊपर दिखेगा. इस दिन से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों में भी सुबह और शाम में कोहरा छाया रहेगा.पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान बढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान चार से सात डिग्री सेसि बढ़ा है. अब उत्तर से ठंडी हवा आ रही है. वहां बर्फबारी हो रही है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेसि गिर सकता है. सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. राज्य के उत्तरी हिस्से में घना कोहरा रह सकता है.
अभिषेक आनंद, प्रभारी, मौसम केंद्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है