Smart City Ranking In iIndia 2021, Jharkhand News रांची : स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड ने देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है. केंद्रशासित प्रदेश समेत देश के 36 राज्यों के 100 शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी मिशन की प्रगति के आधार पर जारी की गयी भारत सरकार की हालिया रैंकिंग में झारखंड को पहले पायदान पर जगह दी गयी है. दूसरे नंबर पर राजस्थान और तीसरे पर आंध्रप्रदेश हैं.
रैंकिंग में दिल्ली 11वें और बिहार 27वें स्थान पर हैं. वहीं, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने योजनाओं की प्रगति के मामले में रांची को 12वां स्थान दिया है. इसी सूची में नयी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन 41वें और बिहार की राजधानी पटना 68वें स्थान पर है. पूर्व में स्मार्ट सिटी मिशन हर सप्ताह, 15 दिन और महीने की रैंकिंग जारी करता था. लेकिन, अब हर समय रैंकिंग ऑनलाइन अपडेट की जाती है. रैंकिंग के लिए स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को आधार बनाया जाता है.
विभिन्न कार्यों के लिए अंक निर्धारित कर रैंकिंग तय की जाती है. इनमें स्मार्ट सिटी की चयनित परियोजना के टेंडर प्रक्रिया का निष्पादन, कार्यादेश जारी करना, परियोजना पूरी करना, फंड का आवंटन, एसपीवी ट्रांसफर करना, फंड खर्च करना, उपयोगिता प्रमाण पत्र देना, जीपीएस टैगिंग करना, सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक करना समेत अन्य चीजें शामिल हैं.
मालूम हो कि रांची में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धुर्वा क्षेत्र में 656 एकड़ जमीन पर नये शहर का निर्माण किया जा रहा है. वहां विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना का विकास कर सड़क, पेयजल, बिजली, ड्रेनेज, सिवरेज, साइकिल लेन, पैदल पथ आदि का विकास किया जा रहा है. आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक, मिक्स यूज, स्वास्थ्य, हॉस्पिटालिटी आदि के विकास के लिए चिह्नित प्लॉट्स का ई-ऑक्शन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों पर संतोष जताते हुए जनअकांक्षाओं के अनुरूप शहर को विकसित करने का आश्वासन दिया है. पिछले दिनों झारखंड दौरे पर आये आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी रांची स्मार्ट सिटी के कार्यों को देश के दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बताया था.
रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने खुशी जाहिर करते हुए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को बधाई दी है. कॉरपोरेशन के सीइओ अमित कुमार ने कहा है कि जनभागीदारी के साथ स्मार्ट सिटी विकसित करने का काम आगे भी जारी रहेगा.
Posted By : Sameer Oraon