बदलेगा स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान, मध्यम और छोटे निवेशकों की सुविधाओं के लिए होगा ये काम

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने 13.24 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से उक्त प्लॉटों की कीमत तय की है. कॉमर्शियल प्लॉट का आकार छह से 12 एकड़ तक फिक्स है

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2023 5:59 AM

रांची स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बदला जा रहा है. कॉमर्शियल और रेसीडेंशियल यूज के प्लॉट को मध्यम और छोटे निवेशकों की सुविधा के मद्देनजर छोटा किया जा रहा है. संशोधित मास्टर प्लान को वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद कैबिनेट के पास भेजा जायेगा. वर्तमान में स्मार्ट सिटी के एडीबी क्षेत्र की कुल 66.78 एकड़ जमीन में 16 प्लॉट कॉमर्शियल यूज के लिए चिह्नित हैं.

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने 13.24 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से उक्त प्लॉटों की कीमत तय की है. कॉमर्शियल प्लॉट का आकार छह से 12 एकड़ तक फिक्स है. प्लॉट का आकार बड़ा होने की वजह से निवेशक सामने नहीं आ रहे हैं.

नीलामी में निवेशकों ने नहीं दिखायी थी रुचि :

656 एकड़ में बन रही रांची स्मार्ट सिटी के 51 प्लॉट्स की नीलामी मार्च 2021 से शुरू हुई थी. पहले चरण में नौ प्लॉट की नीलामी हुई थी. नीलाम किये गये प्लॉट मिक्स और रेसीडेंशियल यूज के थे. दिसंबर 2021 में दूसरे फेज की ई-नीलामी की गयी.

लेकिन, उसमें केवल एक एजुकेशनल प्लॉट के लिए ही निवेशक सामने आया. अप्रैल 2022 में तीसरे चरण की नीलामी में भी सिर्फ एक ही एजुकेशनल प्लॉट के लिए निवेशक मिला. इसके बाद कॉरपोरेशन ने निवेशकों की इच्छा के अनुरूप प्लॉट्स का आकार छोटा करने के लिए मास्टर प्लान में बदलाव का फैसला किया था.

Next Article

Exit mobile version