Ranchi News: एक से राजधानी के उपभोक्ताओं का प्रीपेड मीटर होगा शुरू

Ranchi News : एक सितंबर से रांची के बिजली उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर प्रीपेड हो जायेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:57 PM

रांची. एक सितंबर से रांची के बिजली उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर प्रीपेड हो जायेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. इधर जेबीवीएनएल ने मैसेज भेजा है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जेबीवीएनएल पारंपरिक मीटर से स्मार्ट मीटर में परिवर्तन की प्रक्रिया में है. 01/09/2024 से शुरू होकर, आपका पहला स्वचालित बिलिंग चक्र शुरू किया जायेगा. निर्बाध संचार की सुविधा के लिए स्मार्ट मीटर उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप और एसएमएस से बिल जेनरेशन के संबंध में सूचनाएं भेजी जायेंगी. प्रारंभिक बिलिंग के बाद, आपका मीटर प्रीपेड मोड में स्विच हो जायेगा, जिससे आप अपने दैनिक उपभोग पैटर्न की निगरानी कर सकेंगे. आपको इस परिवर्तन से तीन दिन पहले एक सूचना प्राप्त होगी.

1912 में संपर्क कर मोबाइल अपडेट करायें

जेबीवीएनएल द्वारा कहा गया है कि 1912 पर जेबीवीएनएल कस्टमर केयर से संपर्क करके जल्दी ही मीटर नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें. किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए 1912 पर जेबीवीएनएल कस्टमर केयर से संपर्क करने में संकोच नहीं करें. बिलों और रिचार्ज के लिए भुगतान पेमेंट एप या किसी पसंदीदा बीबीपीएस प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा उपभोक्ता बिल भुगतान और अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के रिचार्ज की सुविधा के लिए जेबीवीएनएल वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version