Smart Meter Billing: स्मार्ट मीटर में बिलिंग की समस्या होगी दूर, रांची में 17 से लग रहा है कैंप
Smart Meter Billing: स्मार्ट मीटर में बिलिंग समेत अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए स्पेशल कैंप लगाने का फैसला किया गया है. जानें कहां-कहां लग रहा है कैंप.
Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. खासकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा चुके यूजर्स को. बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार डेढ़ माह तक विशेष कैंप लगाने का फैसला किया गया है.
31 जनवरी तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लगेंगे कैंप
राजधानी रांची में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक लगातार विशेष कैंप लगेगा. यह जानकारी रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने दी. उन्होंने बताया कि छुट्टी के दिनों को छोड़कर सभी वर्किंग डे में दिन के 11 बजे से 3 बजे तक सभी पावर सबस्टेशन और विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में कैंप लगाए जाएंगे.
इन 14 जगहों पर लगेंगे कैंप
- अशोक नगर सबस्टेशन
- सैनिक मार्केट, मेन रोड
- हरमू सबस्टेशन
- कुसई कॉलोनी डोरंडा
- एचइसी सबस्टेशन
- तुपुदाना सबस्टेशन
- कोकर शिव मंदिर के समीप
- बिजली कॉलोनी कोकर
- आरएमसीएच सबस्टेशन
- कांके सबस्टेशन
- राजभवन सबस्टेशन
- टाटीसिल्वे सबस्टेशन
- ओरमांझी सबस्टेशन
- आइटीआइ सबस्टेशन
WhatsApp से अपडेट कराएं मोबाइल नंबर
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता पंजीकृत कराये जाने वाले मोबाइल नंबर से बिजली बिल का स्पष्ट फोटो या उपभोक्ता संख्या 9155029417 पर व्हाट्सऐप से भेजें. उनका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
Also Read
Jairam Mahato की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने विदेशी फंडिंग की जांच के दिए आदेश
JSSC CGL Protest: पुलिस ने JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिया, छात्रों पर किया लाठीचार्ज