रांची में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. इसके नाम पर लोगों से ठगी भी की जा रही है. गुरुवार को अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट व आसपास के दुकानदारों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर कई दुकानदारों से 50-50 रुपये लिये गये. दुकानदार गोकुल मेहता ने बताया कि एक लड़का दुकान पर आया. उसने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी से आया है.
आप अपना मीटर दिखाइये. इसके बाद वह बिल प्रिंटिंग मशीन से एक बिल प्रिंट करके दे दिया और कहा कि आपके यहां स्मार्ट मीटर लगाना है. आप 50 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद उसके आदमी आकर स्मार्ट मीटर लगा देंगे.
उसने कहा कि 50 दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, आप भी करा लें. इस पर गोकुल को संदेह हुआ और उन्होंने बिजली निगम के एक अभियंता को फोन लगा दिया. अभियंता ने कहा कि रजिस्ट्रेशन आदि कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यह सुनते ही वह लड़का भाग गया.
रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह नि:शुल्क है. इसे लगाने में कोई राशि नहीं ली जाती है. अपर बाजार की घटना को किसी फ्रॉड ने अंजाम दिया है. अगर स्मार्ट मीटर के नाम पर कोई पैसा मांगता है, वे ह्वाट्सऐप नंबर 9431135682 पर तत्काल मैसेज करें. त्वरित कार्रवाई होगी.