अस्पताल में बिना किसी के संपर्क में आये मरीजों तक खाना-दवा पहुंचायेगी स्मार्ट ट्रॉली
कोरोना वायरस की चपेट में डॉक्टर, नर्स सहित कर्मचारी भी आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए स्मार्ट मेडिकल ट्रॉली तैयार की गयी है. इस ट्रॉली के माध्यम से अस्पताल में बिना किसी के संपर्क में आये मरीजों को दवा, खाना सहित कई सामान भेजे जा सकते हैं.
रांची : कोरोना वायरस की चपेट में डॉक्टर, नर्स सहित कर्मचारी भी आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए स्मार्ट मेडिकल ट्रॉली तैयार की गयी है. इस ट्रॉली के माध्यम से अस्पताल में बिना किसी के संपर्क में आये मरीजों को दवा, खाना सहित कई सामान भेजे जा सकते हैं.ट्रॉली में कैमरा, माइक व स्पीकर भी लगा है लॉकडाउन के दौरान उपलब्ध संसाधनों से 25 किलो क्षमतावाली ट्रॉली तैयार की गयी है. इसमें 12 वोल्ट डीसी मोटर का प्रयोग किया गया है. इसमें उपयोग किये गये बैटरी को चार्ज किया जा सकता है.
एक बार चार्ज करने पर पांच से छह घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है. ट्रॉली को सेनिटाइज भी किया जा सकता है. इसमें 360 डिग्री कैमरा लगा है, जो कंट्रोल रूम से अटैच है. ट्रॉली में माइक एवं स्पीकर भी लगा है, जो कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर से कनेक्ट रहेगा. इससे दोनों तरफ से बातचीत हो सकती है. साथ ही रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है. यह 200 फीट की दूरी से भी ऑपरेट किया जा सकेगा.प्रीति इंजीनियरिंग ने तैयार किया स्मार्ट मेडिकल ट्रॉली को रांची की प्रीति इंजीनियरिंग ने तैयार किया है. प्रोपराइटर विकास विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रॉली का निर्माण कोविड अस्पताल में मरीजों से डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों के साथ संपर्क में आने से बचाव के लिए इसका निर्माण किया गया है.