किरिगड़ा में दामोदर नद से हो रही है बालू की तस्करी

रोज हो रही है तस्करी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 6:28 PM

पिपरवार.केरेडारी थाना क्षेत्र के दामोदर नद से बालू की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. जानकारी के अनुसार दामोदर नद के कई स्थानों से बालू माफिया अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. इनमें स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता बतायी जाती है. ग्रामीणों के विरोध करने पर माफिया धमकी देने से भी नहीं चूक रहे हैं. जानकारी के अनुसार रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर बालू लोड कर किरिगड़ा-नगडुआ जंगल के मार्ग से पतरातु-मैक्लुस्कीगंज रोड होते बुढ़मू ले जाया जाता है. वहां ऊंची कीमत पर इसकी बिक्री होती है. वहीं, दामोदर नद का अस्तित्व भी खतरे में पड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कभी भी इस मामले में गंभीरता नहीं बरती जाती है. पिछले माह पिपरवार पुलिस ने एक ट्रैक्टर को होसिर गांव के पास पकड़ा था. उस वक्त पिपरवार पुलिस ने जिला खनन अधिकारी से लिखित शिकायत भी की थी. इसके बाद फिर कोई ट्रैक्टर नहीं पकड़ा गया, जबकि प्रतिदिन पिपरवार पुलिस पतरातु-मैक्लुस्कीगंज रोड में नियमित गश्त लगाती रहती है. बालू तस्करी को नियंत्रित करने की जिम्मेवारी सीओ व वन विभाग के अधीन है. ऐसे में इनकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version