जमशेदपुर के सुशांत बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

सुशांत ने मास्टर-15 रेड में यश किंगर को 3-2 से हराया. वहीं, 6 रेड में उन्होंने शुभम गुप्ता को 3-2 से, जबकि 9 बॉल्स में हजारीबाग के डॉ स्नेहांशु साहा को 5-3 से पराजित किया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 8:17 PM

रांची. जमशेदपुर के सुशांत सिन्हा ने 3 इवेंट्स में जीत दर्ज कर चौथी रांची स्नूकर चैंपियनशिप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. गेमर्स गैरेज बरियातू में आयोजित चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गयी. सुशांत ने मास्टर-15 रेड में यश किंगर को 3-2 से हराया. वहीं, 6 रेड में उन्होंने शुभम गुप्ता को 3-2 से, जबकि 9 बॉल्स में हजारीबाग के डॉ स्नेहांशु साहा को 5-3 से पराजित किया. मिनी 15 रेड इवेंट में सिद्धार्थ पावर (सिद्धू) ने अनुज को 3-2 से, जबकि 6 रेड में ऋग ने अमृतांश को 3-2 से हराया. चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया. यश किंगर ने विजेताओं व उप विजेताओं को ट्रॉफी, नकद राशि और क्लब की फ्री मेंबरशिप सौंपी. चैंपियनशिप को सफल बनाने में डॉ मोहम्मद जाकिर की अहम भूमिका रही. समापन समारोह में विजेताओं व उप विजेताओं के अलावा हरीश, इरफान, मेजर, टीपू, इंदर, राहुल, नीरज, जॉनसन, शुभम, सुशांत, सिद्धू, अमृतांश, नील समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version