हिमाचल प्रदेश से अब तक झारखंड के 61 श्रमिकों की हुई वापसी, मारपीट की घटना के बाद वापस लौटने की जतायी थी इच्छा

हिमाचल प्रदेश से अब तक 4 जत्थों में 61 श्रमिकों की वापसी हो चुकी है. अन्य की वापसी की तैयारी हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर इन श्रमिकों की वापसी संभव हुई है. पिछले दिनों राठी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे झारखंड के श्रमिकों से मारपीट की घटना घटित हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 5:25 PM

Jharkhand News (रांची) : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला से झारखंड के श्रमिकों के लौटने का सिलसिला जारी है. अब तक चार जत्थों में कुल 61 श्रमिकों की वापसी हो चुकी है. सभी श्रमिक खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा, बंदगांव आदि क्षेत्र के निवासी हैं. ये श्रमिक हिमाचल प्रदेश स्थित राठी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम करने गये थे. इस दौरान झारखंड के श्रमिकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उस घटना के बाद श्रमिकों ने वापस लौटने की गुहार लगायी थी. मामले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को मिलने पर उन्होंने मजदूरों की सकुशल वापस लाने के निर्देश दिया था.

सीएम हेमंत सोरेन रख रहे हैं नजर

सीएम श्री सोरेन के निर्देश के बाद श्रम विभाग के अंतर्गत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने कंपनी से बात कर मजदूरों की वापसी सुनिश्चित करायी. राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद हिमाचल प्रदेश स्थित कंपनी प्रबंधन ने भी मजदूरों को वापस भेजने पर सहमति जतायी. श्रमिकों को उनका बकाया वेतन भी उनके बैंक खाते में भेज दिया जा रहा है.

वापस लौटने के बाद श्रमिक एतवा मुंडा ने बताया कि और भी समूह वापस आने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की काउंसलर रजनी तापे ने बताया कि राठी हाइड्रो प्रोजेक्ट पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख धर्मेंद्र राठी से लगातार संपर्क रखे हुए है. श्रमिकों की वापसी में आ रही अड़चनों को दूर किया जा रहा है. अभी जितने मजदूर हिमाचल प्रदेश में रह गये हैं उन्हें भी समूहों में वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Indian Railway news : झारखंड के लोगों को मिल सकती बुलेट ट्रेन की सौगात, राज्य के इन जगहों से होकर गुजरेगी

जितने भी श्रमिक वापस आ रहे हैं, कंपनी के प्रमुख उसकी सूचना खुद प्रवासी नियंत्रण कक्ष को लगातार भेज रहे हैं. वापस पहुंचने वाले सभी श्रमिकों ने झारखंड सीएम हेंमंत सोरेन समेत श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष को धन्यवाद दिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version