अभी तक युद्ध व आपदा में दिखाया जौहर, पहली बार कोरोना योद्धाओं पर बरसाया फूल

राजधानी के तीन कोविड-19 अस्पतालों में रविवार को फूलों की बारिश हुई. इसके करने लिए वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी थी. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख संचालक ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच, पायलट स्कवार्डन लीडर निशांत गौरव और स्क्वार्डन लीडर ए वार्ष्णेय मौजूद थे. इस पूरे अभियान को लीड ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2020 12:25 AM
an image

रांची : राजधानी के तीन कोविड-19 अस्पतालों में रविवार को फूलों की बारिश हुई. इसके करने लिए वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी थी. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख संचालक ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच, पायलट स्कवार्डन लीडर निशांत गौरव और स्क्वार्डन लीडर ए वार्ष्णेय मौजूद थे. इस पूरे अभियान को लीड ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच कर रहे थे.

रविवार को इस संबंध में प्रभात खबर ने ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच से बात की. अब तक युद्ध व आपदा में ही दिखाया था जौहर: ग्रुप कैप्टन सुसीम सिवाच ने कहा कि अब तक वायुसेना की मदद किसी युद्ध या आपदा की स्थिति में ही ली जाती थी. लेकिन पहली बार वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाने का काम किया.

इस क्षण के हम गवाह बने. इसके लिए हम सभी गौरवान्वित हैं. ग्रुप कैप्टन सिवाच ने कहा कि आज देश पर जब विपदा आयी है, तब ऐसे समय में इन डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों का काम हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है. हम यह उम्मीद करते हैं कि इन्हीं कोरोना वॉरियर्स की बदौलत देश से महामारी को जड़ से खत्म करेंगे.

Exit mobile version