खादगढ़ा सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती है धज्जियां

रातू रोड खादगढ़ा सब्जी बाजार में हर दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती है. यहां सब्जी बाजार में ना तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग को मानता है, ना ही दुकानदार इसका ख्याल रखते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 12:42 AM

रांची : रातू रोड खादगढ़ा सब्जी बाजार में हर दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती है. यहां सब्जी बाजार में ना तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग को मानता है, ना ही दुकानदार इसका ख्याल रखते हैं. सारी दुकानें सटी-सटी रहती है. सुबह और शाम के समय यहां पर किशोरगंज, हरमू रोड, न्यू मधुकम, रातू रोड, पिस्का मोड़ से लोग सब्जी लेने आते हैं.

इसके कारण भारी भीड़ जमा हो जाती है. सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोई नहीं करता. सुखदेवनगर थाना के समीप ही लोग अपने दोपहिया और चार पहिया वाहन लगाकर सब्जी लेने जाते हैं. बगल में थाना होने के बावजूद केवल दो सिपाही को बाजार में तैनात कर दिया जाता है, पर सोशल डिस्टेंसिंग हो, इसका वे भी ध्यान नहीं रखते.

Next Article

Exit mobile version