जांच टीम को सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं सहयोग

रांची : शुक्रवार को सिविल सर्जन द्वारा दो बसों में स्वास्थ्य कर्मियों को हिंदपीढ़ी में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया. पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम, इबरार अहमद, एजाज गद्दी, अफरोज आलम, नदीम इकबाल, शाहिद अयूबी, जावेद अख्तर आदि कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टीम का सहयोग किया. अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी, सदस्य व पूर्व पार्षद […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 3:03 AM

रांची : शुक्रवार को सिविल सर्जन द्वारा दो बसों में स्वास्थ्य कर्मियों को हिंदपीढ़ी में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया. पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम, इबरार अहमद, एजाज गद्दी, अफरोज आलम, नदीम इकबाल, शाहिद अयूबी, जावेद अख्तर आदि कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टीम का सहयोग किया.

अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी, सदस्य व पूर्व पार्षद ने कहा कि अखबारों के माध्यम से पता चला है कि गुरुवार को सर्वे कर्मियों के साथ सहयोग नहीं किया गया था. कुछ असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठा कर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं. इससे मीडिया व अन्य लोग भ्रमित हो गये. समाज के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता अब आगे आ गये हैं. हिंदपीढ़ी के लोग प्रशासन व कानून के पालन में पूरा सहयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version