Ranchi News : बिना शिक्षा व संस्कार के समाज आगे नहीं बढ़ सकता
रौनियार वैश्य कल्याण समिति कोकर ने मनाया वार्षिकोत्सव
रांची. रौनियार वैश्य कल्याण समिति कोकर का 32वां वार्षिकोत्सव रविवार को बूटी मोड़ स्थित जगदंबा बैंक्वेट हॉल में मनाया गया. उदघाटन स्वास्थ्य विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर मुरली सेनगुप्ता ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में लवली गुप्ता, जीएसपी गुप्ता, संजय कुमार, डॉ रमेश चंद्रा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ समाज की 11 महिलाओं ने किया. सभी को अध्यक्ष आरएन शाह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान कोकर इकाई पत्रिका का विमोचन भी किया गया. 81 वर्षीय आरएन शाह को सामाजिक कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया.
बच्चों में शिक्षा और संस्कार विषय पर परिचर्चा
सामाजिक परिचर्चा “बच्चों में शिक्षा और संस्कार” विषय पर समाज के लोगों ने विचार रखे. कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा और संस्कार के आगे नहीं बढ़ सकता, बच्चे देश के भविष्य हैं. इसलिए हर माता-पिता को ध्यान देने की आवश्यकता है. समारोह में बच्चों और महिलाओं के लिए हेल्दी बेबी (0-6वर्ष ) शो, पेंटिंग, डांस और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अंत में पुरस्कार वितरण किया गया. आयोजन में डॉ विजय राज, आरएन शाह, सुबोध गुप्ता, मुरली सेनगुप्ता, शशि गुप्ता, संजय गुप्ता, मून प्रकाश, एसएल माणिक, राजमोहन गुप्ता, संतोष गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, बिनोद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, उमा शंकर भगत, अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, बीबी साहू व दिवाकर का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है