पोर्टल में छेड़छाड़ कर बदल देता था जमीन का रिकॉर्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे करता था फरेब

पोर्टल में छेड़छाड़ कर आरोपी ने दो एकड़ 35 डिसमिल को 17 एकड़ 50 डिसमिल कर दिया था. यह जमीन तमाड़ अंचल के हलका नंबर पांच व थाना नंबर 0157 उलीडीह के डिजिटल भूमि रिकॉर्ड डाटा से संबंधित है. इसकी शिकायत वरीय निदेशक को मिली थी़ उन्होंने जब अपने स्तर से मामले की जांच करायी तो मामला सही निकला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 10:42 AM

Jharkhand News: झारखंड में एनआइसी व झारभूमि पोर्टल का अनाधिकृत रूप से प्रयोग कर 60 एकड़ जमीन को शून्य एकड़ कर देनेवाला सॉफ्टवेयर डेवलपर शम्मीउद्दीन अंसारी उर्फ शम्मी को िवभाग के लोगों ने ही बुधवार को पकड़ कर पुिलस के हवाले कर दिया. वह रांची के सदर थाना क्षेत्र के इलाही बख्स मुहल्ले में रहता है. मूल रूप से वह चतरा का रहनेवाला है.

धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज: इस संबंध में एनआइसी के वरीय निदेशक प्रदीप कुमार पटेल ने धुर्वा थाना में 15 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें कहा गया है कि शम्मीउद्दीन एनआइसी व झारभूमि पोर्टल में वरीय सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में अगस्त 2021 से कार्यरत है़ वह आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मी है़ उसने प्लॉट नंबर – 432 के 60 एकड़ जमीन के डाटा में छेड़छाड़ कर शून्य एकड़ कर दिया था.

2 एकड़ 35 डिसमिल को बनाया 17 एकड़ 50 डिसमिल जमीन: दूसरी जगह प्लॉट नंबर -431 के दो एकड़ 35 डिसमिल को 17 एकड़ 50 डिसमिल कर दिया था. यह जमीन तमाड़ अंचल के हलका नंबर पांच व थाना नंबर 0157 उलीडीह के डिजिटल भूमि रिकॉर्ड डाटा से संबंधित है. इसकी शिकायत वरीय निदेशक को मिली थी़ उन्होंने जब अपने स्तर से मामले की जांच करायी तो मामला सही निकला. इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़

Also Read: Jharkhand News: 8वीं, 9वीं और 11वीं के रिजल्ट का इंतजार नहीं, परीक्षा खत्म होते ही शुरू होगी पढ़ाई

पुलिस को मिले कई डाटा: धुर्वा पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाला तो उसमें कई डाटा पुलिस काे मिला. बुधवार को उसका कोविड टेस्ट कराया गया़ रिपोर्ट नहीं आने के कारण उसे जेल नहीं भेजा गया. गुरुवार को कोिवड की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़ बताया जाता है कि पैसे को लेकर उसने डाटा के साथ छेड़छाड़ की. भुक्तभोगी ने इसकी िशकायत वरीय पदाधिकारियों से की थी.

Also Read: Ranchi News: मेन रोड के कारोबार पर उपद्रव की मार, रोजीरोटी पर मंडराया संकट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version