डकरा (रांची), सुनील कुमार : बोकारो के सीआरपीएफ जवान के बाद आज रांची में एक जवान ने आत्महत्या कर ली. इस बार सीसीएल के एनके एरिया अंतर्गत सीआईएसएफ हेडक्वार्टर डकरा में ड्यूटी पर तैनात एक सीआईएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली. 35 वर्षीय जवान विवेक सिंह वर्मा ने बुधवार को अपनी ही इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनते ही कैंप में अफरातफरी मच गयी और सभी भागते हुए फायरिंग स्थल पर पहुंचे. जहां जाने पर पता चला कि जवान ने अपने माथे पर हथियार सटाकर खुद को गोली मार ली थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. डकरा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सत्यजीत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जवान की मौत की पुष्टि की.
मृत जवान के साथियों ने दी कुछ जानकारी
घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है. जानकारी अनुसार जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था और तनाव में रह रहा था. जवान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था. जानकारी मिलने पर डीआईजी डीपी परिहार, कमांडेंट संदीप कुमार सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक जवान का शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेजने की तैयारी चल रही थी. फिलहाल, सीआईएसएफ के कोई भी पदाधिकारी घटना के बारे में बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं. मृत जवान के साथियों ने बताया कि जवान के दो छोटे बच्चे हैं और घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है.
बोकारो में जवान रामबाबू राय ने की आत्महत्या
बता दें कि मंगलवार को भी बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के रहावन सीआरपीएफ 26 बटालियन कैंप में तैनात जवान रामबाबू राय (40 वर्ष) ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरधरा (लपंगा) के रहनेवाले थे. सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मृतक के परिजन कैंप में पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आत्महत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक रामबाबू राय आठ भी दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है. वरीय अधिकारी भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं.