बिरसा मुंडा विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में आग्रह, लखनऊ, पुणे और वाराणसी के लिए सीधी विमान सेवा हो
लखनऊ, पुणे और वाराणसी के लिए सीधी विमान सेवा हो
रांची : बिरसा मुंडा विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सांसद संजय सेठ ने की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने रांची से चेन्नई के लिए नयी विमान सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही आग्रह किया कि रांची हवाई अड्डे से कुछ नये सेक्टरों जैसे लखनऊ, पुणे, वाराणसी सहित अन्य जगहों को भी जोड़ा जाये या सीधी विमान सेवा हो, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.
सांसद ने जानकारी दी कि रांची हवाई अड्डे के विकास के लिए भूमि संबंधित मामलों के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा की गयी है. शीघ्र ही इस संबंध में सकारात्मक पहल की जायेगी. सांसद ने कहा कि एयर कार्गो की सुविधा में और अधिक विस्तार किये जाने की जरूरत है.
कृषि उत्पादों जैसे फल, सब्जियां जिनका झारखंड में अत्याधिक उत्पादन होता है, उनको अधिक से अधिक एयर कार्गो की सुविधा देने से देश के विभिन्न स्थानों पर भेजने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. मौके पर एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा, सेवारत सभी विमान कंपनियों के स्टेशन प्रमुख, अपर समाहर्ता रांची पूनम आनंद, अरूण श्रीवास्तव, सोनी मेहता, विजय कुमार साहू सहित अन्य मौजूद थे.
एनएच के अफसरों संग सांसद सेठ ने की बैठक
रांची. सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को एनएच के अधिकारियों के साथ बैठक की़ सांसद ने सरायकेला में बन रहे ओवरब्रिज के पीलए संख्या 237-238 के बीच सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि सर्विस रोड नहीं होने की वजह से रामगढ़, डागा, विस्थापित कॉलोनी, कांदर बेड़ा, राम विकास बस्ती, से लोगों का आना-जाना लगा रहता है़ आसपास के लोगों को अस्पताल जाने में भी परेशानी हो रही है़
posted by : sameer oraon