रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को बधाई दी. साथ ही सीजीएल का मुद्दा उठाया. कहा कि मैं यहां छात्र आंदोलन से पहचान बनाकर आया हूं.
जयराम महतो ने कहा कि राज्य के लाखों अभ्यर्थी सड़क पर हैं. सीएम उन अभ्यर्थियों से मिलें. उनसे मिलकर समस्या का समाधान करें. ऐसे में मेरा स्पीकर से आग्रह होगा कि जिस दृष्टि से सत्ता पक्ष और विपक्ष को देखें, उसी दृष्टि से मुझे भी अपनी बात रखने का अवसर दिया. कैमरून में फंसे 45 मजदूरों की सकुशल वापसी की पहल हो.जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का मुद्दा विधानसभा में रखेंगे
इससे पहले जयराम महतो ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का मुद्दा विधानसभा में रखेंगे. सभी विधायक यह समझें कि जनता ने उन्हें वोट देकर विजयी बनाया है और विधानसभा भेजा है. उनके लिए काम करना चाहिए. अगर ऐसा होगा, तो समस्या विकराल नहीं होगी. माननीय चुनाव के बाद अपने भविष्य की प्लानिंग में व्यस्त हो जाते हैं. कहां सड़क के किनारे प्लॉट बिक रहा है, कहां यूनिवर्सिटी बना सकते हैं, कहां अस्पताल और पेट्रोल पंप ले सकते हैं. माननीय अगर 50 प्रतिशत भी जनता के लिए ईमानदारी से काम करें, तो जनता को राहत मिलेगी.पांच साल तक बिना जूता-चप्पल सदन आयेंगे
उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना जूता-चप्पल के आने के सवाल पर कहा कि यह उनकी प्रतिज्ञा है. यहां बहुत बड़ी संख्या किसानों, छात्रों व युवाओं की है. जो बड़ी मुश्किल से अपनी जीविका का उपार्जन करते हैं. ऐसी परिस्थिति में उनका दायित्व है कि उनकी आशा को परिपूर्ण करें. यहां उनकी आस्था है. जिसका सम्मान सबको करना चाहिए.जयराम महतो ने कुड़माली भाषा में ली थी शपथ
रांची. जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में कुड़माली भाषा में शपथ ली थी. श्री महतो षष्ठम झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में लगातार दूसरे दिन नंगे पांव सदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. मैं पांच साल तक सदन में नंगे पांव आऊंगा. श्री महतो ने मंगलवार को सदन में अपना पहला भाषण दिया. अपने पहले संबोधन में श्री महतो ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है